For true love 9 need to kill each other infact need sacrifice if ur love is true

Hope every1 understand what i want to say n positive hope  from every1



रंजना और दीपक स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को चाहते थे।
बांसवाड़ा (राजस्थान).यहां रहने वाले दो स्टूडेंट्स की लव स्टोरी का अंत दर्दनाक रहा। करीब ढाई साल तक लव अफेयर के बाद प्रेमी ने ही प्रेमिका की चाकू गोद-गोद कर हत्या कर दी। वहशी बन चुके प्रेमी ने चाकू से गले, पसली और सीने पर तीन वार कर मार डाला। पुलिस पूछताछ में उसने हत्या की वजह बताई कि अगर वह (प्रेमिका) मेरी नहीं, तो किसी की नहीं हो सके इसलिए मार डाला। स्कूल से शुरू हुई थी ये लव स्टोरी, कॉलेज जाकर हो गई खत्म...

- पुलिस के मुताबिक, मरने वाली लड़की रंजना और आरोपी दीपक के बीच करीब ढाई साल से अफेयर था। सालिया स्कूल में दोनों 11वीं कक्षा में साथ पढ़ते रहे।
- तभी से दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। स्कूल में दोनों की गिनती अच्छे स्टूडेंट्स में थी।
- बाद में रंजना का दाखिला बांसवाड़ा के राजकीय हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय, जबकि दीपक का राजकीय गोविंद गुरु महाविद्यालय में हुआ।
- इसके बाद दोनों साथ-साथ कॉलेज आते-आते थे। इसी साल दोनों फर्स्ट क्लास में पास हुए और आगे पढ़ाई जारी ही थी।
घरवालों को पता नहीं था, दोस्तों ने बताई सच्चाई
- सीआई ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान रंजना और दीपक के बीच संबंध को लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों के घरवालों को इस बारे में कुछ पता नहीं था।
- लेकिन आरोपी की धरपकड़ के साथ हकीकत सामने आई। बाद में इनके दोस्तों से भी बात हुई।
- पूछताछ में दीपक ने भी बताया कि दोनों में गहरी दोस्ती थी और वे शादी करना चाहते थे, लेकिन 15-20 दिन पहले किसी बात को लेकर रंजना खफा हो गई और दूरी बनाने लगी।
- उसने कई बार मनाने की कोशिश की, लेकिन मिलना तो दूर, वो बातचीत भी टालती रही।
इनकार पर बाल पकड़े और दनादन चलाए चाकू

- आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि 16 जून को उसने रंजना से मिलकर स्थिति साफ करने का मन बनाया।
- पर रंजना कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। इससे वह काफी गुस्से में था। मंगलवार को तेज पानी के बहाव वाले नाले पर रंजना के जाने की जानकारी मिली।
- वह तैयारी के साथ वहां गया, रंजना ने फिर टालने की काेशिश की, तो बहस के बाद उनमें पहले हाथापाई हुई।
- इस पर उसने यह कह दिया कि मार भी डालो तो भी नहीं मानूंगी। इस पर तैश में आकर उसने रंजना के बाल पकड़े और घसीटने के बाद जेब से चाकू निकालकर यह कहते हुए दनादन कई वार किए, "मेरी नहीं होगी, तो किसी की नहीं होने दूंगा।"

Comments

Popular posts from this blog

Success Connection!!! Destiny Or Hardwork ??