ये हैं अनिल अंबानी के मैनेजमेंट फंडे, जिनका कायल है बिजनेस वर्ल्ड
रिलायंस इंडिया के चेयरमैन अनिल अंबानी ने 4 जून को अपना 57वां बर्थडे मनाया। अनिल की मैनेजमेंट स्किल्स के चलते पूरा बिजनेसवर्ल्ड उनका कायल है। अपनी मैनेजमेंट खूबियों की वजह से अनिल बिजनेसमैन ऑफ द ईयर, सीईओ ऑफ द ईयर समेत कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुके हैं। dainikbhaskar.com अनिल की उन चुनिंदा मैनेजमेंट फंडों की जानकारी दे रहा है, जिसके चलते वह कई बिजनेसवर्ल्ड में रोल मॉडल है।
अपने साथियों पर करें भरोसा
- अनिल का मानना है कि सक्सेसफुल बिजनेस के लिए अपने साथियों पर भरोसा करना और उनके साथ पावर शेयर करना सबसे जरूरी है।
- एक इंटरव्यू में अनिल कहते हैं कि यदि आप किसी को काम देकर उस पर दबाव बनाएंगे तो वह काम कभी नहीं हो पाएगा।
- लेकिन आप उसे इनकरेज करेंगे और तो शायद वह कोई नया आइडिया लेकर आए तो कंपनी की किस्मत बदल दें।
- बिजनेस को आगे ले जाने का जुनून आपको उनके साथ शेयर करना होगा जो उससे जुड़े हैं।
- एक इंटरव्यू में अनिल कहते हैं कि यदि आप किसी को काम देकर उस पर दबाव बनाएंगे तो वह काम कभी नहीं हो पाएगा।
- लेकिन आप उसे इनकरेज करेंगे और तो शायद वह कोई नया आइडिया लेकर आए तो कंपनी की किस्मत बदल दें।
- बिजनेस को आगे ले जाने का जुनून आपको उनके साथ शेयर करना होगा जो उससे जुड़े हैं।
रिलेशन बनाएं, उसे आगे बढ़ाएं
- अनिल अंबानी कहते हैं कि एक सफल लीडर को हर किसी से अच्छे रिश्ते बनाने चाहिए।
- क्योंकि आपको नहीं पता कि कब, कौन कहां काम आ जाए।
- इसके अलावा किसी भी रिश्ते को बीच में नहीं छोड़े। उसे आगे बढ़ाना भी आपकी जिम्मेदारी है।
- क्योंकि आपको नहीं पता कि कब, कौन कहां काम आ जाए।
- इसके अलावा किसी भी रिश्ते को बीच में नहीं छोड़े। उसे आगे बढ़ाना भी आपकी जिम्मेदारी है।
न करें आराम
- मैनेजमेंट स्किल्स को लेकर अनिल कहते हैं कि अपना गोल हासिल करने तक बिल्कुल भी रेस्ट न करें।
- मेहनत से काम कर फ्रंट लीड करें तभी आपके पीछे वाले आपसे ज्यादा मेहनत करेंगे।
- इसके अलावा हमेशा फेल रहने के लिए तैयार रहे। असफलता को एक एक्सपीरियंस की तरह लें।
Comments
Post a Comment