Happy B'Day @BarackObama Sir & God Bless You

 #Hardwork always give success  & this thing prove by this Great Men
साल 2009 में अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बन कर इतिहास रचने वाले बराक ओबामा आज (4 अगस्त) 54 साल के हो गए। एक दौर ऐसा भी था जब ओबामा चुनाव में हार और पत्नी मिशेल की बेरुखी के बाद आत्महत्या के बारे में सोचने लगे थे। एडवर्ड क्लेन की किताब 'द एमेच्योर' के मुताबिक, ओबामा साल 2000 में जब शिकागो से प्रतिनिधि सभा की सीट के लिए खड़े हो रहे थे, तब मिशेल भड़क गई थीं। मिशेल ने ओबामा से चुनाव नहीं लड़ने को कहा था। पत्नी की जिद ओबामा की महत्वाकांक्षा पर भारी पड़ रही थी। वह बहुत निराश हो गए थे।
दोस्तों को डर था कि ओबामा कहीं आत्महत्या न कर लें। दूसरी तरफ, मिशेल ने तलाक के पेपर तैयार करा लिए थे। वह इस बात से निराश थीं कि ओबामा ने उनकी सलाह नहीं मानी। उस वक्त ओबामा-मिशेल की शादी को आठ साल हो गए थे। 2000 में शिकागो सीट पर ओबामा का मुकाबला बॉबी रश के साथ था। आखिरकार वही हुआ जिसका मिशेल को डर था। ओबामा ये चुनाव हार गए। ऐसा लगा अब ओबामा का राजनीतिक करियर खत्म हो गया। ओबामा के लिए वह समय काफी मुश्किलों भरा था, लेकिन मिशेल ने सहानुभूति नहीं जताई। हालांकि, कुछ महीनों के बाद ओबामा और मिशेल के बीच मतभेद दूर हो गए। 
 PHOTOS: चुनाव हारने के बाद खुदकुशी करने की सोचने लगे थे ओबामा

Comments

Popular posts from this blog

Success Connection!!! Destiny Or Hardwork ??