#MessageForTerrorists

Everday i was thinking ki #terrorists are harm only that people which do wrong things but today they proov they guys are not good bcos this time they r doing wrong with students.Dear terriorists ji i request you please dont do this . 
पेशावर. नॉर्थ-वेस्ट पाकिस्तान के चरसद्दा में बाचा खान यूनिवर्सिटी के अंदर बुधवार सुबह 10 आतंकी घुस गए। हमलावरों ने कई ब्लास्ट किए। एके-47 से फायरिंग की। यूनिवर्सिटी के अंदर 3000 स्टूडेंट्स मौजूद हैं। एनकाउंटर जारी है। हमला ऐसे वक्त हुआ, जब यूनिवर्सिटी में मुशायरा चल रहा था। रेस्क्यू टीम के मुताबिक, आतंकियों ने 70 स्टूडेंट्स को सीधे सिर में गोली मार दी। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
पेशावर से 30 किमी दूर है यूनिवर्सिटी... जानिए LIVE UPDATES...
12:05 PM : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली। बाचा खान यूनिवर्सिटी के अंदर दो बड़े धमाकों की आवाज।
11:58 AM : खैबर पख्तूनवा में मौजूद इस यूनिवर्सिटी में ‘सीमांत गांधी’ के नाम से मशहूर खां अब्दुल गफ्फार खां की बरसी के मौके पर मुशायरा हो रहा था। खां को भारत रत्न से नवाजा गया था। यह यूनिवर्सिटी पेशावर से 30 किमी दूर चरसद्दा में है।
11:53 AM : यूनिवर्सिटी में घुसे आतंकियों की संख्या 10 थी।
11:49 AM : एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए हैं।
11:37 AM : केमेस्ट्री के प्रोफेसर सैयद हामिद हुसैन मारे गए। दो स्टूडेंट और एक गार्ड की मौत।
11:30 AM : आतंकी लगातार एके-47 से फायरिंग कर रहे हैं।
11:25 AM : आतंकी गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल के आसपास छिपे हैं।
11:20 AM : रेस्क्यू टीम ने 50 स्टूडेंट्स को बचाया।
11:15 AM : रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक अफसर के मुताबिक, आतंकियों ने करीब 70 स्टूडेंट्स को सिर में गोली मारी।
11:12 AM : पाकिस्तान की स्पेशल कमांडो टीम को यूनिवर्सिटी कैम्पस में उतारा गया है। यह कमांडो टीम वीवीआईपी की सिक्युरिटी में तैनात रहती है।
11:10 AM : कुछ पैराट्रूपर्स कैम्पस की छत पर मोर्चा संभाल चुके हैं।
10:56 AM : दर्जनों स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए बॉथरूम में बंद हैं।
10:42 AM : पाकिस्तान आर्मी हमले से निपटने के लिए 7 हेलिकॉप्टर्स की मदद ले रही है।
10:32 AM : पाक आर्मी की एक यूनिट को यूनिवर्सिटी कैम्पस के अंदर भेजा गया है। बताया जाता है कि तीनों आतंकी सुसाइड बाम्बर हैं।
10:25 AM : बताया जाता है कि तीन हमलावर यूनिवर्सिटी के पिछले गेट से घुसे।
10:15 AM : पेशावर के अस्पतालों में इमरजेंसी का एलान। 
10:05 AM : दो गार्ड्स घायल हो गए।
09:55 AM : कैम्पस में फायरिंग के साथ तीन ब्लास्ट की आवाजें भी सुनी गईं। फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है।
09:48 AM : डॉन न्यूज के मुताबिक, 1100 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसमें पांच लोगों को माइनर इंजुरी हुई है।
09:35 AM : पेशावर के पास खैबर पख्तूनवा रीजन में बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला। यहां मुशायरा चल रहा था। इसके लिए 600 गेस्ट्स आए थे। यूनिवर्सिटी के अंदर 3000 स्टूडेंट्स हैं।
ऐसा ही था पेशावर हमला
- 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में 141 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 132 बच्‍चे थे।
- तहरीक-ए-तालिबान के 7 फिदायीन आतंकियों ने यह हमला किया था।
नवाज शरीफ ने क्या कहा?

- पाक पीएम ने कहा- "बेकसूर स्टूडेंट्स और नागरिकों को मारने वालों का कोई मजहब नहीं होता है।"
- "हम एक बार फिर मुल्क से टेररिज्म को खत्म करने का कमिटमेंट करते हैं।"
- "मुल्क के लिए मरने वालों की कुर्बानी को जाया नहीं जाने दिया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

Success Connection!!! Destiny Or Hardwork ??