HBD Sir Mr. @manoharparrikar & God Bless You
Parnam Sir Mr. @manoharparrikar .Wish you very very Happy Bday Sir & God Bless You. I 9 sir i never meet you but your simplicity make me Proud on you & Give us guidance to live in Simplicity.
सादगी के लिए मशहूर हैं पर्रिकर
मनोहर ने गोवा के सर्वोच्च पद रहने के क्षेत्र का दौरा या दूसरे प्रोग्राम्स के लिए अक्सर स्कूटर पर ही निकल जाया करते थे। जब वे किसी कार्यक्रम में शरीक भी होते थे तो, साधारण वेशभूषा में पहुंच जाया करते थे ।
मुंबई आईआईटी से हैं ग्रैजुएट
पर्रिकर के नाम पहला आईआईटीयन सीएम होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वे मुंबई आईआईटी से ग्रैजुएट हैं। पर्रिकर के अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आईआईटी से पास आउट हैं।
ये हैं देश के पहले आईआईटीयन CM, स्कूटर से जाते थे फाइव स्टार होटल
दिल्ल। गोवा के पूर्व सीएम और देश के मौजूद डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं। मनोहर देश के पहले आईआईटी पास आउट सीएम हैं। वे मुख्यमंत्री रहते हुए स्कूटर से मीटिंग के लिए फाइव स्टार होटल जाया करते थे। 13 दिसंबर को उनका जन्मदिन है। इस मौके dainikbhaskar.com बता रहा उनसे जुड़ी दिलचस्प जानकारी।
सादगी के लिए मशहूर हैं पर्रिकर
मनोहर ने गोवा के सर्वोच्च पद रहने के क्षेत्र का दौरा या दूसरे प्रोग्राम्स के लिए अक्सर स्कूटर पर ही निकल जाया करते थे। जब वे किसी कार्यक्रम में शरीक भी होते थे तो, साधारण वेशभूषा में पहुंच जाया करते थे ।
टैक्सी से पहुंचे पांच सितारा होटल:
नजदीकी बताते हैं कि एक बार पर्रिकर को एक कार्यक्रम में शरीक होने के पांच सितारा होटल जाना था, लेकिन समय पर उनकी गाडी खराब हो गई। उन्होंने तत्काल एक टैक्सी बुलवाई और साधारण कपडे और चप्पल पहन वे होटल पहुंचे। जैसे ही टैक्सी से उतरे तो होटल के दरबान ने उन्हें रोका और कहा कि तुम अंदर नहीं जा सकते। उन्होंने दरबान को बताया कि वे गोवा के मुख्यमंत्री हैं, यह सुनकर दरबान ठहाके मारकर हंसने लगा और बोला कि 'तू मुख्यमंत्री है तो मैं देश का प्रेसिडेंट हूं।' इतने में प्रोग्राम के आयोजक मौके पर पहुंचे और दरबान को समझाया। पर्रिकर स्कूटर से भी होटल्स में पहुंच जाया करते थे।
मुंबई आईआईटी से हैं ग्रैजुएट
पर्रिकर के नाम पहला आईआईटीयन सीएम होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वे मुंबई आईआईटी से ग्रैजुएट हैं। पर्रिकर के अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आईआईटी से पास आउट हैं।
Comments
Post a Comment